Latest Current Affairs Questions – All Competitive Exams

Latest current affairs questions, Today current affairs, Latest current affairs questions & answers, Today current affairs 2021, Best current gk questions, today gk february 2021,  Current Affairs Today, Daily Current Affairs, latest current gk news, Current gk for all competitive exams.

Latest Current Affairs Questions –

Q.1 – हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का नया महानिदेशक किसे चुना गया है? / Recently who has been elected the new director general of the International Solar Alliance?
(A) विशाल पांडे / Vishal Pandey
(B) अजय माथुर / Ajay Mathur
(C) संदीप / Sandeep
(D) राजेंद्र सिंह / Rajendra Singh
Ans.- अजय माथुर / Ajay Mathur

Q.2 – एक्सिस बैंक ने किस देश को 400 मिलियन डॉलर का दिया है? / Which country has Axis Bank given 400 million dollars?
(A) नेपाल / Nepal
(B) भारत / India
(C) मालदीव / Maldives
(D) पाकिस्तान / Pakistan
Ans.- मालदीव / Maldives

Q.3 – हाल ही में भारत के किस राज्य ने स्विट्जरलैंड के साथ कौशल प्रशिक्षण तथा पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता किया है? / Which state of India has recently signed an agreement with Switzerland for cooperation in the field of skill training and tourism?
(A) हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh
(B) हरियाणा / Haryana
(C) गुजरात / Gujarat
(D) बिहार / Bihar
Ans.- हरियाणा / Haryana

Q.4 – टी20 क्रिकेट में 100 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने वाली पहली टीम कौन-से देश की टीम बनी है? / Which country became the first team to win 100 international matches in T20 cricket?
(A) पाकिस्तान / Pakistan
(B) ऑस्ट्रेलिया / Australia
(C) दक्षिण अफ्रीका / South Africa
(D) इंग्लैंड / England
Ans.- पाकिस्तान / Pakistan

Q.5 – हाल ही में इटली के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसे चुना गया है? / Who has been recently elected as the new Prime Minister of Italy?
(A) जेन्स वेडमन / Jens Weidmann
(B) क्रिस्टीन लेगार्ड / Christine Lagarde
(C) मारियो द्रागी / Mario Draghi
(D) सर्जियो मैटरेल्ला / Sergio Mattarella
Ans.- मारियो द्रागी / Mario Draghi

  • मारियो द्रागी ने 13 फरवरी 2021 को इटली के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है। ये पूर्व यूरोपीय सेंट्रल बैंक के अध्यक्ष भी रहे है। मारियो द्रागी का जन्म 3 सितंबर 1947 को रोम इटली हुआ था।

Q.6 – भारत का पहला सीएनजी से चलने वाला ट्रैक्टर कब लॉन्च किया गया? When was India’s first CNG-powered tractor launched?
(A) 12 फरवरी 2021 / 12 February 2021
(B) 13 फरवरी 2021 / 13 February 2021
(C) 14 फरवरी 2021 / 14 February 2021
(D) 15 फरवरी 2021 / 15 February 2021
Ans.- 12 फरवरी 2021 / 12 February 2021

  • इस ट्रैक्टर को चलाने से 80 प्रतिशत वायु प्रदूषण को कम किया जा सकेगा तथा सरकार के नए वाहन नीति के अनुसार ट्रैक्टर को 15 सालों तक चलाया जा सकता है।
    इस ट्रैक्टर को टोमोसेटो एकाइल इंडिया और रोमेट टेक्नोसोल्यूशन के द्वारा संयुक्त रूप से बनाया गया है।

Q.7 – हाल ही में किस देश की धाविका ने 5 किलोमीटर रोड रेस को 14 मिनट 43 सेकंड में पूरा करके विश्व रिकॉर्ड बनाया है? / Recently which country’s runner has made a world record by completing 5 km road race in 14 minutes 43 seconds?
(A) पुर्तगाल / Portugal
(B) नाइजीरिया / Nigeria
(C) केन्या / Kenya
(D) वेस्टइंडीज / West Indies
Ans.- केन्या / Kenya

  • इस विश्व रिकॉर्ड को अपने नाम करने वाले 29 वर्षीय महिला धावक Beatrice Chepkoech ने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए मात्र 1 सेकंड का कम समय लिया है। यह महिला केन्या की रहने वाली है।

Q.8 – भारत ने किस देश में खाद्य सुरक्षा को मजबूत करने के लिए 2000 टन चावल मानवीय सहायता के तौर पर दिए हैं? / In which country India has given 2000 tons of rice as humanitarian aid to strengthen food security?
(A) सीरिया / Syria
(B) भूटान / Bhutan
(C) ईरान / Iran
(D) म्यांमार / Myanmar
Ans.- सीरिया / Syria

Q.9 – भारत सरकार ने हाल ही में बैंक ऑफ इंडिया समेत कितने बैंकों का प्रारंभिक निजीकरण के लिए चयन किया है? / How many banks including the Bank of India have been selected for initial privatization by the Government of India recently?
(A) तीन / Three
(B) चार / Four
(C) पांच / Five
(D) दो / Two
Ans.- चार / Four

Q.10 – हाल ही में किस रेलवे स्टेशन पर रोबोटिक स्पा नामक सुविधा का उद्घाटन किया है? / Which railway station has recently inaugurated a facility called Robotic Spa?
(A) सूरत स्टेशन / Surat Station
(B) जबलपुर स्टेशन / Jabalpur Station
(C) विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन / Visakhapatnam Railway Station
(D) कोटा जंक्शन / Kota Junction
Ans.- विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन / Visakhapatnam Railway Station

Also Read – 

Best Current Affairs Quiz 2021: Current Gk February 2nd Week

Best Current Affairs Questions Answers January 2021

4 thoughts on “Latest Current Affairs Questions – All Competitive Exams”

Leave a Comment