Daily current affairs february 2021, most current affairs today’s, daily current affairs 2021, february current affairs 2021, current affairs 2021, february 2021 current affairs, daily current affairs,current affairs, current affairs today, february current affairs, current affairs in english, current affairs in hindi, current affairs february 2021, feb current affairs, daily current affairs for upsc, 27 february 2021 current affairs.
Daily Current Affairs February 2021
Q.1 – हाल ही में भारत के किस राज्य ने कार्बन वॉच मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया है? / Which Indian state has recently launched the Carbon Watch mobile application?
(a) महाराष्ट्र / Maharashtra
(b) चंडीगढ़ / Chandigarh
(c) गोवा / Goa
(d) असम / Assam
Ans.- चंडीगढ़ / Chandigarh
Q.2 – एशियाई विकास बैंक का नया महानिदेशक किसे चुना गया है? / Who has been elected the new director general of Asian Development Bank?
(a) वूचोंग उम / Wuchong Um
(b) यूं सोक- यूएल / Yoon Seok‑youl
(c) मून जून-योंग / Moon Joon-yong
(d) समीर कुमार खरे / Sameer Kumar Khare
Ans.- वुचोंग उम / Wuchong Um
Q.3 – हाल ही में किस राज्य सरकार के द्वारा बजट मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है? / Recently which state government has launched the budget mobile app?
(a) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
(b राजस्थान / Rajasthan
(c) गुजरात / Gujrat
(d) बिहार / Bihar
Ans.- गुजरात / Gujrat
- यह ऐप गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल के द्वारा 26 फरवरी 2021 को गांधीनगर में ‘गुजरात बजट मोबाइल ऐप’ लॉन्च किया गया है।
Q.4 – हाल ही में हिमा दास को किस राज्य में पुलिस की उप-अधीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है? / Recently Hima Das has been appointed as the Deputy Superintendent of Police in which state?
(a) असम / Assam
(b) मणिपुर / Manipur
(c) पश्चिम बंगाल / West Bengal
(d) उत्तराखंड / Uttarakhand
Ans.- असम / Assam
- हिमा दास को ढिंग एक्सप्रेस के नाम से भी जाना जाता है तथा इनको 26 फरवरी 2021 को असम में DSP के रूप में नियुक्त किया गया है।
- इन्होंने 2018 के एशियाई खेलों में महिलाओं के 400 मीटर में रजत पदक जीता था।
Q.5 – हाल ही में किस राज्य सरकार ने घोषणा की है कि वह अगले छह माह में सभी सरकारी विभागों के फ्यूल वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों में बदल देगी? / Recently which state government has announced that it will convert fuel vehicles of all government departments into electric vehicles in the next six months?
(a) पंजाब सरकार / Government of Punjab
(b) उत्तर प्रदेश सरकार / Government of Uttar Pradesh
(c) दिल्ली सरकार / Delhi Government
(d) हरियाणा सरकार / Government of Haryana
Ans.- दिल्ली सरकार / Delhi Government
- दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यह घोषणा की है कि आने वाले 6 माह के अंदर सरकारी विभाग की सभी गाड़ियों को इलेक्ट्रिक गाड़ियों में बदल दिया जाएगा।
- सरकार के इस फैसले से भारत देश और विश्व भर के अनेक शहरों को पर्यावरण प्रदूषण से निपटने के लिए प्रेरणा मिलेगी।
Q.6 – किस भारतीय अर्थशास्त्री को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के न्यूयॉर्क ऑफिस का प्रमुख चुना गया है? / Which Indian economist has been elected the head of the New York Office of the United Nations Environment Program?
(a) डॉ. मनमोहन सिंह / Dr. Manmohan Singh
(b) सत्या त्रिपाठी / Satya tripathi
(c) डॉ. अमर्त्य सेन / Dr. Amartya Sen
(d) लिजिया नोरोन्हा / Lijia Noronha
Ans.- लिजिया नोरोन्हा / Lijia Noronha
Q.7 – हाल ही में किस भारतीय गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है? / Which Indian bowler has recently decided to retire from international cricket?
(a) यूसुफ पठान / Yusuf Pathan
(b) विनय कुमार / Vinay Kumar
(c) इशांत शर्मा / Ishant Sharma
(d) पियूष चावला / Piyush Chawla
Ans.- विनय कुमार / Vinay Kumar
Q.8 – भारत के एकमात्र ऐसे कौन से उद्योगपति हैं, जिनको जेड प्लस सिक्योरिटी दी जाती है? / Which are the only industrialists of India who are given Z Plus security?
(a) आनंद महिंद्रा / Anand Mahindra
(b) मुकेश अंबानी / Mukesh Ambani
(c) रतन टाटा / Ratan Tata
(d) आदित्य बिरला / Aditya Birla
Ans.- मुकेश अंबानी / Mukesh Ambani
Q.9 – हाल ही में किस देश ने भारत समेत दुनिया भर के पेशेवर लोगों के लिए ग्रीन कार्ड पर लगी रोक को हटा दिया है? / Which country has recently removed the green card ban for professionals from all over the world including India?
(a) जापान / Japan
(b) अमेरिका / America
(c) ब्रिटेन / Britain
(d) वियतनाम / Vietnam
Ans.- अमेरिका / America
Q.10 – हाल ही में किस कॉलेज को यूनिवर्सिटी ऑफ द ईयर अवार्ड प्रदान किया गया है? / Which college has recently been awarded the University of the Year Award?
(a) आईआईटी भुवनेश्वर कॉलेज / IIT Bhubaneswar College
(b) इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी हैदराबाद / Indian Institute of Technology Hyderabad
(c) प्रेसीडेंसी कॉलेज चेन्नई / Presidency College Chennai
(d) सेंट जेवियर कॉलेज कोलकाता / St. Xavier’s College Kolkata
Ans.- आईआईटी भुवनेश्वर कॉलेज / IIT Bhubaneswar College
Read More –
Top Digital Marketing Agency Jaipur