हेलो दोस्तों, अगर आप ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए सबसे अच्छे यूट्यूब चैनल की तलाश कर रहे हैं, तो इस पोस्ट में आपको Best 5 YouTube Channel For Online Studies करने के लिए बेस्ट यूट्यूब चैनल के बारे में बताया गया है। जिनके वीडियो को देखकर आप आसानी से घर बैठे भी अपनी पढ़ाई कर सकते हैं।
Best 5 YouTube Channel For Online Studies –
1. wifistudy –
दोस्तों सबसे पहले इस यूट्यूब चैनल के बारे में बात करें तो यह ऑनलाइन पढ़ाई के मामले में सबसे पहले नंबर पर आता है। इस चैनल पर आपको करंट अफेयर्स से संबंधित, पटवारी परीक्षा, रेलवे परीक्षाएं, बैंकिंग परीक्षाएं तथा एसएससी सीजीएल, एसएससी सीएचएसएल आदि से जुड़े सभी प्रकार के वीडियो देखने को मिलते हैं। जिससे आप पढ़ाई में काफी होनहार तथा आगे बढ़ सकते हैं।
इस चैनल पर रोजाना आपको करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न उत्तर के वीडियो देखने को मिलेंगे। इस चैनल के मुख्य टीचर राजेश नेहरा SSC CGL / CHSL परीक्षाओं के लिए गणित को काफी अच्छी तरीके से समझाते हैं, जिससे आपको गणित विषय में आगे बढ़ने में काफी मदद मिलेगी।
wifistudy चैनल पर आपको यह देखने को मिलेगा –
wifistudy यूट्यूब चैनल पर सभी प्रकार के पढ़ाई वीडियो की प्लेलिस्ट देखने को मिलेगी। जहां से आप अपनी आवश्यकता के अनुसार वीडियो एक जगह ही देख सकते हैं।
- More Shows की सुबह 5:00 बजे की प्लेलिस्ट में आपको लगभग 987 वीडियो देखने को मिलेंगे।
- सुबह 8:00 बजे की करंट अफेयर्स क्विज के लगभग 1000 से अधिक वीडियो को ऑनलाइन देख सकते हैं।
- इसके अलावा इस चैनल पर Railway NTPC की परीक्षाओं की तैयारी से संबंधित लगभग 400 वीडियो देखने को मिलेंगे।
- wifistudy चैनल पर All Competitive Exam के लिए अजय चौधरी सर के द्वारा पढ़ाई गई सभी विषयों के सर 83 वीडियो की प्लेलिस्ट देखने को मिलेगी।
- इस चैनल पर SSC / CDS के अंग्रेजी वीडियो की प्लेलिस्ट भी देखने को प्राप्त होगी जिसमें लगभग 138 वीडियो मिल जाएंगे।
- जो छात्र अलग से बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए बैंकिंग एग्जाम के लिए स्पेशल प्लेलिस्ट में लगभग 100 से अधिक वीडियो को देखने के लिए प्राप्त होंगे।
इसके अलावा आपको इस चैनल का गूगल प्ले स्टोर पर एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशन भी मिल जाएगा।
2. Examपुर –
दोस्तों ऑनलाइन पढ़ाई के मामले में यह चैनल भी पीछे नहीं है, क्योंकि इस चैनल पर भी आपको कई प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए वीडियो देखने को मिल जाएंगे। अब आपको बताते हैं इस चैनल पर कौन-कौन से वीडियो देखने के लिए प्राप्त होंगे।
Examपुर यूट्यूब चैनल पर UPSI, SSC MTS, SSC CPO, Railway आदि सभी प्रकार के परीक्षाओं के महत्वपूर्ण वीडियो के अलावा Current Affairs के वीडियो देखने को मिलेंगे।
Examपुर चैनल पर आपको यह देखने को मिलेगा –
इस चैनल पर आपको UPSI – 2021 की तैयारी के लिए लगभग 85 वीडियो देखने को मिलेंगे। जिसमें गणित विषय को मोहित सर के द्वारा पढ़ाया गया है तथा करुणा मैम के द्वारा ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित सभी प्रश्नों के बारे में अच्छी तरीके से बताया गया है।
Examपुर यूट्यूब चैनल पर RRB NTPC बैंच की तैयारी करने के लिए लगभग 500 से अधिक वीडियो एक ही प्लेलिस्ट में देखने को मिलेंगे।
इसके अलावा इस चैनल पर सभी प्रकार की महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए कई सारे वीडियो की प्लेलिस्ट देखने को प्राप्त होगी।
3. Crazy Gk Trick –
दोस्तों Best YouTube Channel For Online Studies के बारे में बात करें तो यह चैनल भी काफी अच्छा है। यह चैनल उन लोगों के लिए है जो जनरल नॉलेज की सभी प्रश्न तथा उत्तर को किसी ट्रिक के द्वारा याद रखना चाहते हैं, क्योंकि इस चैनल पर आपको जनरल नॉलेज के प्रश्नों को याद रखने के लिए ट्रिक के माध्यम से समझाया गया है।
Crazy Gk Trick चैनल पर आपको यह देखने को मिलेगा –
जनरल नॉलेज की सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Trick के माध्यम से समझाएं गए वीडियो देखने को प्राप्त होंगे।
- Current Affairs Questions 2020-21
- Banking Questions Answers
- Indian Geography
- All Gk Tricks Video’s
- SSC Mathematics
- Railway NTPC
- Science Gk
- Reasoning Trick In Hindi
- Computer Questions Answers
- Most Important Question Quiz For All Government Exam
इतने सारे विषयों पर आधारित तथा टॉपिक्स पर प्रश्न उत्तर तथा जीके ट्रिक्स एक चैनल पर देखने को मिलेंगे, जो आपकी पढ़ाई के लिए काफी फायदेमंद होंगे।
4. SSC MAKER –
दोस्तों चौथे नंबर के लिए Best YouTube Channel For Online Studies के बारे में बात करें तो यह चैनल चौथे नंबर पर आता है। इस चैनल पर भी आपको आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं के महत्वपूर्ण वीडियो तथा करंट अफेयर से संबंधित वीडियो भी देखने को मिलेंगे।
SSC MAKER यूट्यूब चैनल पर आपको यह देखने को मिलेगा –
- इस चैनल पर आपको प्रतिदिन करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर देखने को मिलेंगे।
- SSC MAKER चैनल की एक ही प्लेलिस्ट में आपको गणित तथा रिजनिंग से संबंधित लगभग 339 वीडियो देखने को प्राप्त होंगे।
- RRB NTPC तथा Group D की परीक्षा की तैयारी के लिए करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रश्न।
- आसानी से समझाई गई Railway Reasoning ।
इस चैनल पर इनके अलावा सभी प्रकार की सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के महत्वपूर्ण वीडियो ऑनलाइन देखने के प्राप्त होंगे।
5. NEXT EXAM –
दोस्तों Best YouTube Channel For Online Studies चैनल की बात करें तो इस चैनल पर प्रत्येक दिन की करंट अफेयर्स के परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर देखने को प्राप्त होंगे। वैसे देखा जाए तो यह यूट्यूब चैनल करंट अफेयर्स वीडियो के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस पर प्रतिदिन करंट अफेयर से संबंधित वीडियो अपलोड की जाती है।
NEXT EXAM यूट्यूब चैनल पर आपको यह देखने को मिले –
- Daily Current Affairs
- Uttar Pradesh Police Constable Exam Questions
- Monthly Current Affairs Questions Answers
- Gk Questions In Hindi
- Current Affairs PDF Download
ऊपर दिए गए टॉपिक्स पर इस चैनल की वीडियो देखने को प्राप्त होगी, जिससे आपको अपनी पढ़ाई में काफी सहायता होगी।
दोस्तों यदि आपको हमारी इस पोस्ट में डाली गई सामग्री Best 5 YouTube Channel For Online Studies अच्छी लगी हो, तो कमेंट करके जरूर बताएं।
Also Read :-
1 thought on “Best 5 YouTube Channel For Online Studies In 2021”