Union Budget 2021 Questions & Answers, GK Question and Answers on Union Budget 2021, Union Budget 2021 Most Questions & Answers Quiz, GK Question and Answer Related to Union Budget 2021, Union Budget 2021-22 पर आधारित Top 10 Questions Answers, Most Questions Quiz on Union Budget 2021, Very Important Questios Union Budget 2021.
हाल ही में भारत सरकार द्वारा संसद में केंद्रीय बजट 2021-22 पेश किया हैं। जिसमे कई वस्तुएं सस्ती और महंगी हुई हैं। इस बजट में आपके लिए कई महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर बने हैं, जिनके बारें में नीचे बताया गया हैं। ये प्रश्न उत्तर आपकी आगामी पारिक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं।
Union Budget 2021 Top Questions & Answers Quiz –
Q.1 – हाल ही में भारत सरकार ने बजट 2021 में कोरोना वैक्सीन के लिए कितने करोड़ रुपए का फंड रखा है? / Recently the Government of India has set up how many crores of funds for the corona vaccine in Budget 2021?
(A) 25 हजार करोड़ / 25 Thousand Crores
(B) 30 हजार करोड़ / 30 Thousand Crores
(C) 35 हजार करोड़ / 35 Thousand Crores
(D) 40 हजार करोड़ / 40 Thousand Crores
Ans.- 35 हजार करोड़ / 35 Thousand Crores
Q.2 – बजट 2021-22 के अनुसार किस राज्य में 1.03 लाख करोड़ रुपए की लागत से 3,500 किलोमीटर लंबा हाईवे बनाने की घोषणा की है? / According to budget 2021-22, in which state has announced the construction of a 3,500 km long highway at a cost of Rs 1.03 lakh crore?
(A) पश्चिम बंगाल / West Bengal
(B) तमिल नाडु / Tamil Nadu
(C) असम / Assam
(D) कर्नाटक / Karnataka
Ans.- तमिल नाडु / Tamil Nadu
Q.3 – हाल ही में बजट 2021 के तहत शहरी जल जीवन मिशन के लिए कितने लाख करोड़ रुपए दिए गए हैं?
(A) 1.10 लाख करोड़ / 1.10 Lakh Crore
(B) 1.78 लाख करोड़ / 1.78 Lakh Crore
(C) 2.03 लाख करोड़ / 2.03 Lakh Crore
(D) 2.87 लाख करोड़ / 2.87 Lakh Crore
Ans.- 2.87 लाख करोड़ / 2.87 Lakh Crore
Q.4 – हाल ही में कांग्रेस के छात्र संगठन नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने ‘1 रुपए राम के नाम’ अभियान की शुरुआत कब से की है?
(A) 3 जनवरी 2021 / 3 January 2021
(B) 28 जनवरी 2021 / 28 January 2021
(C) 31 जनवरी 2021 / 31 January 2021
(D) 1 फरवरी 2021 / 1 February 2021
Ans.- 1 फरवरी 2021 / 1 February 2021
Q.5 – भारत के केंद्रीय बजट 2021-22 में डबल टैक्स सिस्टम से किन लोगों को छोड़ दी जा गई है? / Who has been left out of the double tax system in India’s Union Budget 2021-22?
(A) अप्रवासी भारतीय / NRI
(B) उद्योगपति / Industrialist
(C) वरिष्ठ नागरिक / Senior Citizen
(D) मध्यम वर्गीय लोग / Middle Class People
Ans.- अप्रवासी भारतीय / NRI
Q.6 – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश किए गए बजट 2021 में सीनियर सिटीजन के लिए कितनी साल से अधिक आयु वाले लोगों को इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) नहीं देना होगा? / In the Budget 2021 presented by Finance Minister Nirmala Sitharaman, people above the age of how many years of age will not have to give Income Tax Return (ITR)?
(A) 65 साल / 65 Years
(B) 70 साल / 70 Years
(C) 72 साल / 72 Years
(D) 75 साल / 75 Years
Ans.- 75 साल / 75 Years
Q.7 – भारत के वित्त मंत्री के द्वारा केंद्रीय बजट 2021-22 में किस जगह पर नई यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा की है? / Where has the Finance Minister of India announced the creation of a new university in the Union Budget 2021-22?
(A) लद्दाख / Ladakh
(B) लेह / Leh
(C) श्रीनगर / Srinagar
(D) पालमपुर / Palampur
Ans.- लेह / Leh
Q.8 – हाल ही में संसद में पेश किए गए केंद्रीय बजट 2021-22 निम्न में से कौन सी दो चीजें सबसे सस्ती हुई है?
(A) मोबाइल फोन तथा ऑटो पार्ट्स / Mobile Phones & Auto Parts
(B) सोना तथा चांदी / Gold and Silver
(C) लोहा तथा स्टील / Iron and Steel
(D) इंपोर्टेड कपड़े तथा जूते / Imported Clothing and Shoes
Ans.- लोहा तथा स्टील / Iron and Steel
Q.9 – हाल ही में भारत के केंद्रीय बजट 2021-22 के लिए लांच किए गए ऐप में वार्षिक वित्तीय विवरण सहित कुल कितने केंद्रीय बजट दस्तावेजों को शामिल किया गया है?
(A) 14 केंद्रीय बजट दस्तावेज / 14 Union Budget Documents
(B) 15 केंद्रीय बजट दस्तावेज / 15 Union Budget Documents
(C) 19 केंद्रीय बजट दस्तावेज / 19 Union Budget Documents
(D) 09 केंद्रीय बजट दस्तावेज / 09 Union Budget Documents
Ans.- 14 केंद्रीय बजट दस्तावेज / 14 Union Budget Documents
- भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा बजट 2021-22 की तुरंत तथा संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए केंद्रीय बजट मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप के माध्यम से सभी लोगों को वित्तीय विधेयक, वार्षिक वित्तीय विवरण, वित्त मंत्री का बजट भाषण तथाबजट के महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में जानकारी प्राप्त होगी।
Q.10 – हाल ही में केंद्रीय बजट 2021-22 के अनुसार निम्न में से कौन सी चीजें सबसे अधिक महंगी हुई है? / According to the recent Union Budget 2021-22, which of the following items has become the most expensive?
(A) तांबे के सामान / Copper Stuff
(B) स्टील के बर्तन / Steel Vessel
(C) लेदर प्रोडक्ट्स तथा जूते / Leather Products and Shoes
(D) प्लेटिनम की ज्वेलरी / Platinum Jewelery
Ans.- लेदर प्रोडक्ट्स तथा जूते / Leather Products and Shoes
- केंद्रीय बजट 2021-22 में बैटरी, जेम्स एंड ज्वेलरी, मोबाइल, एलइडी लाइट्स तथा गाड़ियां आदि के दाम बढ़े हैं जबकि सोना-चांदी, लोहा, स्टील, तांबा तथा स्टील के बर्तन आदि के दाम सस्ते हुए हैं।
Also Read :-
2 thoughts on “Union Budget 2021 Top Important Questions & Answers Quiz”