Today best current affairs, latest current affairs 2021, today best current affairs questions, current affairs today, daily current affairs, today best current affairs 2021 in hindi, 2021 current affairs questions, current affairs questions, today best current affairs in hindi, 2021 current affairs important question, current affairs 2021, today current affairs, current affairs Questions answers 2021.
Today Best Current Affairs 2021 –
Q.1 – भारत के केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए किस अभियान की शुरुआत की है? / India’s Union Road Transport Minister Nitin Gadkari has launched which campaign for electric vehicles?
(a) इलेक्ट्रिक वाहन अभियान / Electric vehicle campaign
(b) गो इलेक्ट्रिक अभियान / Go electric campaign
(c) इंडिया इलेक्ट्रिक वाहन अभियान / India Electric Vehicle Campaign
(d) इलेक्ट्रिक वाहन अपनाए अभियान / Electric vehicle campaign
Ans.- गो इलेक्ट्रिक अभियान / Go electric campaign
- इस अभियान से आने वाले सालों में भारत में जीवाश्म ईंधन का आयात कम होगा तथा शुद्ध पर्यावरण और हरियाली में भी यह काफी मदद करेगा। इसके साथ ही हैं अभियान स्वदेशी इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पाद में भी बढ़ावा देने में काफी मदद करेगा।
Q.2 – हाल ही में गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों के लिए कौन सा टीकाकरण अभियान लॉन्च किया गया है? / Which vaccination campaign has been launched recently for pregnant women and children?
(a) विशेष टीकाकरण अभियान / Special vaccination campaign
(b) महिला-बाल सुरक्षा टीकाकरण अभियान / Women and Child Safety Vaccination Campaign
(c) महिला विकास टीकाकरण अभियान / Women Development Vaccination Campaign
(d) कोरोना सुरक्षा टीकाकरण अभियान / Corona Security Vaccination Campaign
Ans.- विशेष टीकाकरण अभियान / Special vaccination campaign
- इस टीकाकरण अभियान के तहत गर्भवती महिला तथा 5 साल से कम उम्र के बच्चों को टीके लगाए जाएंगे। इस अभियान के चलते लगभग डेढ़ करोड़ बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए जाएंगे।
Q.3 – हाल ही में व्हाट्सएप ने अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को कब से लागू करने की घोषणा की है? / When has WhatsApp recently announced the implementation of its new privacy policy?
(a) 28 अप्रैल / 28 April
(b) 15 मई / 15 May
(c) 20 मई / 20 May
(d) 25 मई / 25 May
Ans.- 15 मई / 15 May
Q.4 – स्नैकपीडिया मोबाइल एप्लीकेशन किस राज्य के द्वारा लॉन्च किया गया है? / Which state has launched the Snackpedia mobile application?
(a) कर्नाटक / Karnataka
(b) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(c) केरल / Kerala
(d) राजस्थान / Rajasthan
Ans.- केरल / Kerala
Q.5 – हाल ही में इंडिया प्रीमियर लीग 2021 सीजन का टाइटल प्रायोजक इस कंपनी को चुना गया है? / Which company has recently been chosen as the title sponsor of the India Premier League 2021 season?
(a) विवो / Vivo
(b) जिओ / Jio
(c) ओप्पो / Oppo
(d) एयरटेल / Airtel
Ans.- विवो / Vivo
Q.6 – किस राज्य सरकार के द्वारा जेल नियमों में संशोधन किया गया है? / The jail rules have been amended by which state government?
(a) पंजाब / Punjab
(b) हरियाणा / Haryana
(c) राजस्थान / Rajasthan
(d) महाराष्ट्र / Maharashtra
Ans.- राजस्थान / Rajasthan
Q.7 – हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर क्रिस मॉरिस को कितने करोड रुपए की राशि में आईपीएल प्लेयर के लिए चुना गया है? / Recently South African cricketer Chris Morris has been selected for the IPL player for how many crores?
(a) 16.25 करोड़ / 16.25 Crore
(b) 15.20 करोड़ / 15.20 Crore
(c) 14.30 करोड़ / 14.30 Crore
(d) 12.25 करोड़ / 12.25 Crore
Ans.- 16.25 करोड़ / 16.25 Crore
- क्रिस मॉरिस को आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स ने 16 करोड़ 25 लाख रुपए में खरीदा है। क्रिस मॉरिस इससे पहले आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेले थे, लेकिन का ख़राब प्रदर्शन की वजह से इस बार टीम से रिलीज कर दिया गया था। पिछले सीजन में इस खिलाड़ी को Royal challengers Bengaluru ने 10 करोड़ में खरीदा था।
Q.8 – राजस्थान का पहला हाइड्रो एनर्जी प्रोजेक्ट कहां पर स्थापित किया गया है? / Where is Rajasthan’s first hydro energy project set up?
(a) सवाई माधोपुर / Sawai Madhopur
(b) जोधपुर / Jodhpur
(c) शाहपुर / Shahpur
(d) चूरू / Churu
Ans.- शाहपुर / Shahpur
Q.9 – एशियाई विकास बैंक ने हाल ही में किस अस्पताल को 100 करोड़ के ऋण देने की घोषणा की है? / Asian Development Bank has recently announced a loan of 100 crores to which hospital?
(a) लोकनायक अस्पताल / Loknayak Hospital
(b) ओस्मानिया जनरल हॉस्पिटल / Osmania General Hospital
(c) सर सुंदरलाल अस्पताल / Sir Sunderlal Hospital
(d) मेदांता अस्पताल / Medanta Hospital
Ans.- मेदांता अस्पताल / Medanta Hospital
Q.10 – 20 फरवरी को कौन-कौन से राज्य में स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है? / Which state is celebrated on 20 February as Establishment Day?
(a) बिहार और झारखंड / Bihar and Jharkhand
(b) सिक्किम और त्रिपुरा / Sikkim And Tripura
(c) मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश / Mizoram and Arunachal Pradesh
(d) आंध्र प्रदेश और तेलंगाना / Andhra Pradesh and Telangana
Ans.- मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश / Mizoram and Arunachal Pradesh
Q.11 – हाल ही में एमईए के पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम के लिए डिजीलॉकर प्लेटफॉर्म किसके द्वारा लॉन्च किया गया है? / Recently the DigiLocker platform for the passport service program of MEA has been launched by
(a) वी मुरलीधरन / V Muralitharan
(b) रामनाथ कोविंद / Ramnath Kovind
(c) निर्मला सीतारमण / Nirmala Sitharaman
(d) योगी आदित्यनाथ / Yogi Adityanath
Ans.- वी मुरलीधरन / V Muralitharan
Q.12 – यूरोपीय संघ के कार्यकारी आयोग ने डब्ल्यूएचओ के कोवैक्स कार्यक्रम कितने मिलियन अतिरिक्त यूरो देकर अपने योगदान को दोगुना करने की शपथ ली है? / The Executive Commission of the European Union has pledged to double its contribution by giving how many million extra euros to the WHO’s Covacs program?
(a) 50 मिलियन यूरो / 50 million euros
(b) 65 मिलियन यूरो / 65 million euros
(c) 85 मिलियन यूरो / 85 million euros
(d) 100 मिलियन यूरो / 100 million euros
Ans.- 100 मिलियन यूरो / 100 million euros
Also Read –
6 thoughts on “Today Best Current Affairs – Latest Current Affairs 2021”